Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsIndian Labor Union President Maruti Pawar Meets Family of Terror Attack Victim Shubham Dwivedi in Kanpur

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में गोला-बारूद निर्माण में लगे कर्मी रहे अलर्ट

Kanpur News - ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में गोला-बारूद निर्माण में लगे कर्मी रहे अलर्ट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में गोला-बारूद निर्माण में लगे कर्मी रहे अलर्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 25 April 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में गोला-बारूद निर्माण में लगे कर्मी रहे अलर्ट

कानपुर। भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के अध्यक्ष मारुति पवार शुक्रवार को पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। सरकार से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। साथ ही देश की सभी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में गोला-बारूद निर्माण में लगे कर्मचारियों को अलर्ट मोड रहने को कहा। उन्होंने नवीन मार्केट स्थित संघ के कार्यालय में बैठक कर कहा कि अगर सेना को जरूरत पड़ती है तो वह लगातार काम करें। उन्होंने कहा कि इस समय देश की सम्प्रभुता एवं अखंडता को खंडित कराने का काम जो भी आतंकवादी देश कर रहे हैं, उन्हें सरकार को करारा जबाब देना चाहिए। इससे आतंकवादी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। देश के दुश्मनों का का पतन होने तक गोला बारूद और उपकरणों का उत्पादन करते रहने को कहा। बैठक का संचालन कर रहे साधू सिंह ने बताया कि शुभम की पत्नी एशान्या द्विवेदी समेत परिजनों से मुलाकात कर अध्यक्ष मारुति पवार ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ है।

इस दौरान महासंघ के संयुक्त मंत्री योगेन्द्र चौहान, कार्यालय मंत्री तनवीर अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश यादव, पुनीत गुप्ता, इन्द्रजीत सिंह, रामशंकर विश्वकर्मा, रामकुमार शमी, सुधा रानी, आशीष सिंह, शिवेंद्र सागर शर्मा, सरबजीत सिंह, कमल किशोर, वेदव्यास मणि, पीयूष परिहार, अमरेन्द्र मोहन, सुधीर त्रिपाठी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें