Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsE-Rickshaw Driver Arrested After Hitting Morning Walker in Kanpur Dehat

ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को पंद्रह दिन दौड़ाया

Kanpur News - बिठूर में मंधना कोठी के पास ई-रिक्शा चालक ने मॉर्निंग वॉकर राम प्यारे शर्मा को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और कोमा में चले गए। 15 दिन तक फरार रहने के बाद, पुलिस ने दीपक गौतम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 11 Feb 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को पंद्रह दिन दौड़ाया

मॉर्निंग वॉकर को टक्कर मारने के बाद से था फरार कानपुर देहात भागने की फिराक में था तभी पकड़ा गया

बिठूर, संवाददाता। मंधना कोठी के पास मॉर्निंग वॉकर को ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट आने से घायल कोमा में है। ई-रिक्शा चालक पुलिस को 15 दिन तक चकरघिन्नी बनाए रहा।

मंधना कोठी निवासी 52 वर्षीय राम प्यारे शर्मा 26 जनवरी को सुबह टहलने निकले थे। इसी दौरान गांव का दीपक गौतम ई-रिक्शा लेकर निकला। विपरीत दिशा में आकर उसने राम प्यारे को टक्कर मार दी। उनके सिर में गंभीर चोट आई। जिससे वह कोमा में चले गए। पन्द्रह दिन बाद मंधना पुलिस चौकी इंचार्ज ने मंगलवार सुबह दीपक गौतम को पकड़ लिया और ई-रिक्शा को दबोच लिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि ई-रिक्शा लेकर वह कानपुर देहात भागने की फिराक में था तभी उसे पकड़ कर जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें