Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsCSJMU Organizes Republic Day Celebrations with Art Competitions and Cultural Events

चित्रकला और रंगोली में दिखी महाकुंभ की झलकियां

Kanpur News - चित्रकला और रंगोली में दिखी महाकुंभ की झलकियां चित्रकला और रंगोली में दिखी महाकुंभ की झलकियां चित्रकला और रंगोली में दिखी महाकुंभ की झलकियां

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 25 Jan 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
चित्रकला और रंगोली में दिखी महाकुंभ की झलकियां

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में गणतंत्र दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पहले दिन शनिवार को स्कूल ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स में चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। महाकुंभ थीम पर आधारित प्रतियोगिता में कैम्पस के छात्र-छात्राओं के साथ संबद्ध महाविद्यालयों और अन्य संस्थानों के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। साधु-महात्माओं, संगम में स्नान कर रहे जनमानस की भीड़, मां गंगा और उनकी निर्मल धारा को उकेरा गया। रंगोली प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं ने महाकुंभ की महिमा को रंग-बिरंगे रूप में बिखेरा। रविवार को इन चित्रों की प्रदर्शनी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में लगाई जाएगी। विजेताओं को विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक पुरस्कृत करेंगे। रविवार को गणतंत्र दिवस पर सुबह साढ़े आठ बजे प्रशासनिक भवन में ध्वजारोहण, और सुबह 8:50 बजे उपलब्धियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित होगा। सुबह 9 बजे प्रशासनिक भवन से वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह तक एनसीसी इकाइयां मार्च निकालेंगी। एनएसएस इकाइयां, विभागों और संबद्ध कॉलेज महाकुंभ थीम पर झांकी प्रदर्शनी सुबह 9:10 बजे प्रशासनिक भवन से वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह तक निकालेंगे। सुबह 10 बजे रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इसके बाद श्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार दिया जाएगा। दोपहर 12 बजे अटल युवा कवि सम्मेलन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें