Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsCongress Protests Against Pahalgam Terror Attack in Kanpur Candle March and Tribute to Shubham Dwivedi

करोड़ के मुआवजा संग शुभम के नाम पर रोड की मांग

Kanpur News - करोड़ के मुआवजा संग शुभम के नाम पर रोड की मांग करोड़ के मुआवजा संग शुभम के नाम पर रोड की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 25 April 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
करोड़ के मुआवजा संग शुभम के नाम पर रोड की मांग

कानपुर। हाईकमान के आदेश पर कांग्रेसी पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार को फिर सड़क पर उतरे। मोतीझील राजीव गांधी वाटिका से शाम को कैंडल मार्च निकाला। हमले में मारे गए शहर के युवा कारोबारी शुभम द्विवेदी व अन्य निर्दोष नागरिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेसियों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने और किसी पार्क या रोड शुभम के नाम पर करने की मांग की गई। इसके अलावा शुभम की पत्नी को एक करोड़ रुपये का मुआवाजा देने की मांग की। अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि यह घटना झकझोर देने वाली है। आतंकियों का खात्मा हर हाल में होना चाहिए। पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, संदीप शुक्ला, आलोक मिश्रा, किरण शर्मा, नरेश चन्द्र त्रिपाठी, संजीव दरियाबादी, नौशाद आलम, मदन मोहन शुक्ला, अतहर नईम, इखलाख अहमद, महेंद्र त्रिपाठी आदि रहे। वहीं यूपीएसए कानपुर विंग की ओर से बिरहाना रोड पीएनबी शाखा से फूलबाग गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला गया। महेश परसवानी, प्रतीक अग्रवाल, अनूप वर्मा आदि रहे।

किसान कांग्रेस कमेटी ने अशोक वाटिका चौराहा मसवानपुर रोड पर श्रद्धांजलि सभा की। इससे पहले कैंडल मार्च निकालकर घटना का विरोध भी जताया गया। अध्यक्ष नरेन्द्र चंचल कुशवाहा, अवनीश सलूजा, राजीव द्विवेदी, तुफैल अहमद, मोनू शुक्ला, शम्भू शंकर शर्मा, मोहनलाल कुरील आदि मौजूद रहे।

कानपुर महानगर कन्फेक्शनरी एसोसिएशन ने आनंदबाग कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा की। मुख्य संरक्षक विजय कपूर ने हमले में मारे गए शहर के शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी। व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकालकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि आतंकियों की करतूत का जल्द बदला हर हाल में लें। रामकुमार चंदानी, अशोक कुकरेजा, जगजीत सिंह, निखिल गुप्ता, मनोज आडवानी, विकास मोटवानी, गोपी बाजपेई आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें