Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsCommissioner Orders Accountability for Wheat Purchase Decline in Kanpur

गेहूं खरीद में रुचि न दिखाने वाले अफसरों पर करें कार्रवाईः मंडलायुक्त

Kanpur News - कानपुर में मंडलायुक्त विजयेंद्र पांडियन ने गेहूं खरीद में रुचि न दिखाने वाले विपणन निरीक्षकों की जवाबदेही तय करने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को किसानों से संवाद करने और खरीद की प्रगति की दैनिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 25 April 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
गेहूं खरीद में रुचि न दिखाने वाले अफसरों पर करें कार्रवाईः मंडलायुक्त

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि गेहूं खरीद में रुचि न दिखाने वाले विपणन निरीक्षकों की जवाबदेही तय कर कार्रवाई करें। संबंधित अधिकारी प्रतिदिन गेहूं खरीद की प्रगति की समीक्षा करें। गांवों में जाकर किसानों से संवाद करें। शिविर कार्यालय में मंडलायुक्त ने शुक्रवार को गेहूं खरीद को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद लक्ष्य के अनुरूप धीमी गति से चल रहा है। जिसे बढ़ाया जाए। केंद्रों पर आने वाले किसानों की पूरी सहायता करें। उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ (यूपीएसएस) की ओर से 13 केंद्रों पर महज 5.67 फीसदी गेहूं की खरीद की गई है, जिस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई। कहा, सुधार लें, अन्यथा कम खरीद करने वाली एजेंसी और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी तक भारतीय खाद्य निगम की ओर से सर्वाधिक 36.28 फीसदी गेहूं खरीद की गई है। मंडी परिषद के सिर्फ पांच केंद्रों पर खरीद की गई। मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों को अगले एक सप्ताह में खरीद लक्ष्य सुधारने का निर्देश दिया। कम खरीद पर कार्रवाई की जाएगी। मंडल में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल है। मंडल में गेहूं खरीद के लिए कुल 17,842 किसान पंजीकृत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें