Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsArchana Devi Selected as Net Bowler for Gujarat Giants in Women s Premier League

गुजरात जायंट्स से जुड़ी शहर की अर्चना देवी

Kanpur News - कानपुर की अर्चना देवी को वूमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स की टीम ने नेट गेंदबाज के रूप में चुना है। अर्चना दाएं हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाज और मध्यम क्रम की बल्लेबाज हैं। उनका चयन बीसीसीआई द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 7 Feb 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात जायंट्स से जुड़ी शहर की अर्चना देवी

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। 14 फरवरी से शुरू हो रही वूमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स की टीम ने नेट गेंदबाज के रूप में कानपुर की अर्चना देवी को चुना है। अर्चना देवी दाएं हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाज होने के साथ-साथ मध्यम क्रम की बल्लेबाज और श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक हैं। अर्चना का चयन बीसीसीआई की ओर से आयोजित टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी, यूपी की अंडर-23 टूर्नामेंट व सीनियर टीम में अच्छे प्रदर्शन की वजह से गुजरात की टीम ने चयन किया है। वह पिछले सत्र में भी गुजरात की टीम के साथ नेट गेंदबाज के रूप जुड़ी थी। अर्चना कानपुर के रोवर्स मैदान में कोच कपिल पांडेय से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इनके चयनित होने पर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह आदि ने बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें