Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsYouth Assaulted Over Rivalry in Kannauj Police Investigation Underway

रंजिश के चलते लोगों ने युवक से की मारपीट

Kannauj News - कन्नौज के ग्राम सकरी खुर्द में रंजिश के चलते चार लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की। पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों ने युवक को घेरकर गाली-गलौज की और लाठी डंडों से हमला किया, साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 23 Feb 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
रंजिश के चलते लोगों ने युवक से की मारपीट

कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सकरी खुर्द में रंजिश के चलते चार लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। मामले में पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ग्राम संकरी खुर्द निवासी निर्मल कटियार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार को वह अपनी स्कॉर्पियो कर से गांव जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के ही अखिल पुत्र देवेश, शिव पुत्र सुरेंद्र, कमलेश पुत्र रामशरण एवं ओम जी ने उसे घेर लिया। रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने पीड़ित पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। पीड़ित की गाड़ी भी तोड़ दी और उसे भी घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जान पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें