Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTriple Talaq Case in Kannauj Woman Files Complaint Over Dowry Demands

दहेज में कार व 5 लाख न मिलने पर महिला को तलाक देकर घर से निकाला

Kannauj News - कन्नौज,संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 23 Feb 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
दहेज में कार व 5 लाख न मिलने पर महिला को तलाक देकर घर से निकाला

कन्नौज,संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्र के गांव जलालपुर सरवन निवासी महिला को दहेज में कार व 5 लाख की मांग को लेकर पति ने तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति समेत छह ससुरालली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जलालपुर सरवन निवासी सरीन बेगम पुत्री आज़म ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका विवाह 3 वर्ष पूर्व गांव के ही मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद औसाफ खां के साथ हुआ था। विवाह में उसके पारिवारिक जनों ने तकरीबन सात लाख रुपये खर्च किए थे। काफी दान दहेज भी दिया था बावजूद इसके ससुरालीजन खुश नहीं हुए। दहेज में कार एवं 5 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। जब उसने परिजनों से शिकायत की तो पारिवारिक जिन्होंने मामला समझौते के बीच निपटा दिया। विगत 18 फरवरी सन 2024 को दहेज की मांग को लेकर पीड़िता के पति अमीर ससुर औसाफ़ खां , सास अकीला बेगम , जेठ यूसुफ,ननद नूरी वनों व जेठानी जैनब ने पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है। विगत 15 फरवरी 2025 को जब पीडिता अपने पिता के साथ ससुराल पहुंची तब उसकी सास ने उसे अंदर नहीं घुसने दिया और पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे सारे रिश्ते खत्म कर दिए। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़तात शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें