Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTragic Bike Accident Claims Life of Man Visiting Hospitalized Wife in Kanpur

वनरोज से टकराकर बाइक सवार किसान की मौत

Kannauj News - कानपुर में एक युवक, जो अपनी पत्नी को देखने निजी नर्सिंग होम जा रहा था, की बाइक की टक्कर वनरोज से हो गई। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 22 Feb 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
वनरोज से टकराकर बाइक सवार किसान की मौत

तालग्राम, संवाददाता। कानपुर निजी नर्सिंग होम में भर्ती पत्नी को देखने जा रहे हैं युवक की बाइक वनरोज से टकरा गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने मेडिकल कॉलेज से कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। थाना सौंरिख के सरायठेकू निवासी सुशील तिवारी 50 पुत्र लालमन तिवारी शुक्रवार की शाम बाइक से कानपुर निजी नर्सिंग होम में भर्ती पत्नी पूनम को देखने जा रहे थे। जब वह तालग्राम तेराजाकेट मार्ग के बिरौली गांव के समीप बबूल के जंगल के पास पहुंचे। तभी रोड पर अचानक वनरोज आ गया। जिससे उनकी बाइक टकरा गई। वनरोज की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस की सहायता से घायल को सीएचसी तालग्राम भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां पर हालत में सुधार न होने पर कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है। लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना से घर कोहराम मच गया। उपनिरीक्षक रज्जन लाल ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक खेतीवाड़ी करता था। मृतक के चार पुत्र राघवेंद्र, हिमांशु, प्रांशु, रतन पुत्री पूनम है। जिसमें हिमांशु और पूनम की शादी हो चुकी है। मृतक के पुत्र हिमांशु ने बताया कि उनकी मां पूनम कानपुर के निजी नर्सिंग होम के आईसीयू में भर्ती हैं। पिता बाइक से गुरसहायगंज जा रहे थे। गुरसहायगंज से उन्हें ट्रेन से हॉस्पिटल जाना था। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बेकाबू कार की टक्कर से युवक की मौत

गुरसहायगंज, संवाददाता। कोतवाली गुरसहायगंज अंतर्गत जीटी रोड पर अनियंत्रित कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।

शुक्रवार को ग्राम रौतामई निवासी अवधेश कुमार सिकंदरपुर बाजार जा रहा था। तभी उसे टक्कर मार दी। मौका लगते ही ड्राइवर कार समेत भाग गया। आसपास के लोगों ने घायल की मदद की और एंबुलेंस से इलाज के लिए सौ शैया अस्पताल छिबरामऊ भेजा। हालत गंभीर होने पर घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में मृतक के भाई मुकेश चंद ने कोतवाली में कार के अज्ञात ड्राइवर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें