इंटरमीडिएट में 83.50 फीसदी छात्र सफलता के शिखर पर पहुंचे
Kannauj News - कन्नौज में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रा अनुराधा राजपूत ने 94.20% अंक हासिल कर प्रदेश की मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अन्य छात्रों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। डीआईओएस ने बताया...

कन्नौज। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में मेधावियों का जलवा दिखाई दिया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तिर्वा की छात्रा अनुराधा राजपूत ने 94.20 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रदेश की मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस विद्यालय की अंजली राजपूत ने 94.40 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा व गरिमा सिंह ने 94 फीसदी अंक हासिल करते हुए जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेधावियों के प्रदर्शन से स्कूल प्रबंधन गदगद दिखाई दिया। डीआईओएस पूरन सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25204 छात्र पंजीकृत रहे। 24570 ने परीक्षा दी। यूपी बोर्ड के घोषित हुए परिणाम में 20516 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। 83.5 फीसदी छात्र पास हुए। माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड से घोषित हुए परीक्षा परिणामों में तिर्वा कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने पिछली बार की तरह अपना प्रदर्शन दोहराया। जिले की जारी हुई टाप टेन सूची में हाईस्कूल के अलावा इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी सबसे अधिक छात्र शामिल रहे हैं। उधर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तिर्वा की छात्रा अनुराधा राजपूत ने 500 में 476 अंक हासिल करते हुए प्रदेश की मेरिट में नौवां स्थान हासिल किया। कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र पांडेय, माया देवी इंटर कालेज प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह पाल, रानी देवी इंटर कालेज प्रधानाचार्य रामदास पाल, गुरुकुल अकेदमी प्रबंधक नितीष श्रीवास्तव ने सुबह ही विद्यालय पहुंचकर अपने स्टाफ को रिजल्ट को लेकर निर्देशित किया। दोपहर साढ़े बारह बजे रिजल्ट की घोषणा होते ही छात्रों के रिजल्ट तत्काल अपलोड कराने शुरू किए। हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में पास होने वाले छात्रों को बुलाकर उनको मुंह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कहा कि जिंदगी की असल लड़ाई अब शुरू होगी। इस कारण जीवन में लापरवाही नहीं बरतनी है, और दुगनी ताकत के साथ आगे बढऩा है।
मेधावी छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए किया जाएगा सम्मानित
हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले की टाप टेन सूची में अपना स्थान बनाने वाले व प्रदेश की मेरिट में नौवां स्थान लाने वाली इंटमीडिएट की छात्रा को कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित किया जाएगा। ताकि उनके हौसलों के नई उड़ान मिल सके। पूरन सिंह डीआईओएस
डीएम ने मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के घोषित हुए रिजल्ट में जिले में अपना परचम लहराने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कहा कि जिले का अच्छा रिजल्ट बताता है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से मेहनत की गई और उसी का नतीजा है कि जिले की एक छात्रा ने प्रदेश की मेरिट में स्थान बनाया है। आशुतोष मोहन अग्निहोत्री जिलाधिकारी कन्नौज
पिछली बार की तुलना में तीन फीसदी गिरा रिजल्ट
कन्नौज। रिजल्ट की गिरावट को यदि आंकड़ों में समझने का प्रयास किया जाए तो पिछली बार की तुलना में इंटरमीडिएट में तीन फीसदी से अधिक रिजल्ट गिरा है। रिजल्ट गिरने का नतीजा रहा कि इस बार प्रदेश की मेरिट में एक छात्रा का चयन हो सका है। जबकि २०२४ में घोषित हुए परीक्षाफल में इंटरमीडिएट में बीस, हाईस्कूल में पंद्रह छात्रों ने मेरिट में स्थान बनाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।