राजकीय हाई स्कूल में मेधावियों को किया सम्मानित
Kannauj News - छिबरामऊ। राजकीय हाई स्कूल, भोजपुर निगोह में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स को सम्मानित किया गया। ऋषभ यादव ने 81% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया। समीक्षा ने द्वितीय और आकांक्षा ने तृतीय...

छिबरामऊ। राजकीय हाई स्कूल, भोजपुर निगोह में प्रधानाचार्य डॉ.सुनील चतुर्वेदी के द्वारा विद्यालय के कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में छात्र ऋषभ यादव ने 81प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। समीक्षा द्वितीय व आकांक्षा तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे मेधावियों के चेहरे खिल उठे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.पूरन सिंह ने भी मेधावियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अनुपमा भदौरिया, कीर्ति बाजपेई, निवेदिता, पूनम व प्रसून मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।