शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण सही ढंग से हो निस्तारण
Kannauj News - छिबरामऊ में कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।...

छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली में माह के अंतिम शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यहां फरियादियों की शिकायत सुनते हुए डीएम और एसपी ने अधिनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व सही ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी आशुतोषमोहन अग्निहोत्री व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से थाना समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुना। इस दौरान उन्होंने सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मौजूद सभी राजस्व निरीक्षक और लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्हें निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में भूमि विवाद, नाली, चकमार्ग, सरकारी भूमि और तालाबों आदि पर अवैध कब्जा आदि से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर उन समस्याओं का निस्तारण करें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी, कोतवाल अजय कुमार अवस्थी, अतिरिक्त इंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश तिवारी समेत सभी राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।