Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTeen Student Commits Suicide Over Poor Exam Results in Kannauj

कन्नौज में कम नंबर आए तो इंटर की छात्रा ने खुदकुशी कर ली

Kannauj News - कन्नौज में एक 17 वर्षीय छात्रा सोनम प्रजापति ने इंटरमीडिएट परीक्षा में कम अंक आने पर आत्महत्या कर ली। उसे 500 में 303 अंक मिले थे, जबकि उसे 75 से 80 प्रतिशत अंक आने की उम्मीद थी। जब उसे वास्तविक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 26 April 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
कन्नौज में कम नंबर आए तो इंटर की छात्रा ने खुदकुशी कर ली

कन्नौज, संवाददाता। इंटरमीडिएट परीक्षा में कम अंक आने से क्षुब्ध छात्रा ने शुक्रवार दोपहर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मलिकापुर निवासी निर्मल प्रजापति की 17 वर्षीय पुत्री सोनम प्रजापति सरायमीर स्थित एक निजी इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा थी। शुक्रवार दोपहर यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। सोनम को 500 में 303 अंक मिले थे। परिजनों के मुताबिक उसे ज्यादा नंबरों की उम्मीद थी। उसकी बड़ी बहन प्रिया के इंटरमीडिएट में 75 फीसदी अंक आए थे। सोनम को भी 75 से 80 प्रतिशत अंक आने की उम्मीद थी। जब उसे पता चला कि 60.6 फीसदी अंक ही मिले हैं तो कमरे में जाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद छात्रा का शव परिजनों के हवाले कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें