Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsStrict Measures for Cheating-Free UP Board Exams with 49 199 Candidates in Kannauj

हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में 49 हजार परीक्षार्थी आज से देंगे परीक्षा

Kannauj News - कन्नौज में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 49,199 परीक्षार्थी भाग लेंगे। प्रशासन ने नकल रोकने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं, जिसमें 99 परीक्षा केंद्रों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 23 Feb 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में 49 हजार परीक्षार्थी आज से देंगे परीक्षा

कन्नौज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की सुबह पाली व इंटरमीडिएट की शाम पाली में 49,199 परीक्षार्थी सोमवार को परीक्षा देंगे। प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के लिए सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए हैं। 99 परीक्षा केंद्रों को 19 सेक्टरों में बांटकर जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। तीनों तहसीलों में तीन जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं, जो कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर लगातार निगरानी बनाए रहेंगे और केंद्रों पर पहुंचकर जायजा भी लेंगे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर पिछले करीब दो माह से युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही थीं। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। दोनों पालियों में 49 हजार से अधिक परीक्षार्थी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा देंगे। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने डीआईओएस समेत शिक्षा विभाग, जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। परीक्षा सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में कराई जाए। कोई भी छात्र किसी भी कीमत पर अनुचित साधन लेकर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचे। परीक्षा शुरू होने से पहले मुख्य गेट पर छात्र-छात्राओं की तलाशी ली जाए। छात्राओं की तलाशी महिला शिक्षक व छात्रों की तलाशी पुरुष शिक्षक लेंगे। तलाशी के बाद ही छात्रों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाए। पहला प्रश्नपत्र होने की वजह से कक्ष निरीक्षक से लेकर केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे।

10वीं की प्रारंभिक हिंदी की होगी परीक्षा

24 फरवरी 2025 को यूपी बोर्ड की परीक्षा की शुरुआत होगी। इस दिन हाई स्कूल (10वीं) की पहली पाली में प्रारंभिक हिंदी और हिंदी की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में हेल्थ केयर विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, इंटरमीडिएट (12वीं) के लिए पहली पाली में सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में हिंदी और सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा ली जाएगी।

डीआईओएस कार्यालय पर बनाया गया कंट्रोल रुम

कन्नौज। यूपी बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराए जाने के लिए प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्था की है। डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रुम बनाया गया है। कंट्रोल रुम को सभी 99 परीक्षा केंद्रों से जोड़ा जा चुका है। रविवार को कंट्रोल रुम से सभी परीक्षा केंद्रों को जोड़कर देखा गया। ताकि परीक्षा शुरू होने के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो। यूपी बोर्ड प्रयागराज के अधिकारी जिले में होने वाली परीक्षा को लेकर आन-लाइन किसी भी केंद्र को देख सकेंगे।

छह उडऩदस्ता टीमों का किया गया गठन

कन्नौज। परीक्षा केंद्रों की सतत निगरानी के लिए छह उडऩदस्ता टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें रुट चार्ट के हिसाब से प्रतिदिन अलग-अलग केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा केंद्रों पर चल रही परीक्षा का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान यदि कहीं पर नकल पाई जाती है तो संबंधित विद्यालय व छात्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उड़नदस्ता टीम में डीआईओएस पूरन सिंह, बीएसए संदीप कुमार सिंह, राजकीय इंटर कालेज उमर्दा प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल रामखेड़ा, प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल भोजपुर निगोह, प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल भोजपुर निगोह को उड़नदस्ता टीम में रखा गया है। यह उड़नदस्ता टीमें अलग-अलग टीमों के साथ छापेमारी करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें