Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsRevamp of Dilapidated Roads at Government Medical College Begins with 4 61 Crore Project

मेडिकल कॉलेज कैम्पस में जर्जर सड़कों का निर्माण हुआ शुरू

Kannauj News - राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में खस्ताहाल सड़कों के पुर्ननिर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपीपीसीएल विभाग ने आठ किलोमीटर लंबी सड़कों का काम शुरू किया है, जिसकी लागत 4.61 करोड़ है। प्राचार्य डॉ. सीपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 13 Feb 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज कैम्पस में जर्जर सड़कों का निर्माण हुआ शुरू

तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज कैम्पस में खस्ताहाल जर्जर सड़कों को दुरस्त कराने का प्रयास रंग लाया है। बुधवार को यूपीपीसीएल विभाग ने कैम्पस की करीब आठ किलोमीटर लम्बी सड़कों का पुर्ननिर्माण शुरू करा दिया है। इसकी लागत करीब चार करोड़ 61 लाख बताई जा रही है। सड़क निर्माण शुरू कराने से पहले प्राचार्य ने गायत्री परिवार के लोगों के साथ हवन पूजन किया। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी गेट से लेकर सीएमएस कार्यालय से होकर शैक्षणिक भवन तक फोरलेन मार्ग काफी जर्जर हो चुका था। सड़क उखड़ जाने के कारण अकसर दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते थे। इससे पहले कैम्पस में सड़क निर्माण 2007 में हुआ था। तब से कोई मरम्मत भी नहीं हुई थी। जिस बजह से बीते 12 वर्षों में सड़क पूरी तरह से उखड़ गई थी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीपी पाल ने इस समस्या को देखते हुए प्रदेश शासन को पत्र भेजकर सड़क के पुर्ननिर्माण की मांग रखी थी। शासन ने प्रस्ताव स्वीकृत कर चार करोड़ 61 लाख का बजट भी स्वीकृत कर दिया। सड़क निर्माण में कार्यदायी संस्था के रूप में यूपीपीसीएल को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को सड़क निर्माण की शुरूआत हो गई। प्राचार्य डॉ.सीपी पाल व यूपीपीसीएल के ठेकेदार एवं गायत्री परिवार के लोगों ने हवन पूजन करके निर्माण की शुरूआत कराई। प्राचार्य ने बताया कि सड़क निर्माण का करीब आठ किलोमीटर होगा। इसको तीन माह में पूरा किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें