Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsRenowned Poet Omprakash Shukla Honored with Narayan Saraswat Award

ओमप्रकाश शुक्ल अज्ञात को मिला नारायण सारस्वत सम्मान

Kannauj News - छिबरामऊ में अंतर्राष्ट्रीय कवि डॉ. शिवओम अंबर और योगेश मिश्रा ने कवि ओमप्रकाश शुक्ल को नारायण सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें प्रतीक चिन्ह और रचनाओं की पुस्तक भेंट की गई। हाल ही में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 27 April 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
ओमप्रकाश शुक्ल अज्ञात को मिला नारायण सारस्वत सम्मान

छिबरामऊ, संवाददाता। फर्रुखाबाद से पधारे अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि, मेधा और मनीषा के धनी प्रख्यात रचनाकार डॉ.शिवओम अंबर व योगेश मिश्रा ने मोहल्ला बनवारीनगर स्थित आवास पर विख्यात कवि व साहित्यकार ओमप्रकाश शुक्ल अज्ञात को नारायण सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ.अंबर ने कवि शुक्ला को माल्यार्पण कर, शाल ओढ़ाकर, प्रतीक चिन्ह और स्वरचित रचनाओं की पुस्तक भेंट की। डॉ.अंबर ने कवि शुक्ला के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। इस दौरान उनके साथ कवि महेश पाल सिंह उपकारी, रामशंकर अवस्थी अबोध और श्रीनारायण सेवा संस्थान फर्रुखाबाद के समन्वयक योगेश मिश्रा भी उपस्थित थे। बता दें कि बीते 23 मार्च को कवि ओमप्रकाश शुक्ल को अचानक कंधे में असहनीय मस्कुलर दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद उन्हें कानपुर के हृदय रोग संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां 29 मार्च को उनकी एंजियोग्राफी की गई। इस सम्मान समारोह में कवि शुक्ला के साहित्यिक योगदान की सराहना करने के साथ उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें