दहेज उत्पीड़न में छह के खिलाफ रिपोर्ट
Kannauj News - छिबरामऊ में एक प्राइवेट शिक्षिका अंशिका ने वीकेश यादव और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंशिका के भाई ने शादी के लिए 7 लाख 21 हजार रुपये दिए, लेकिन अब वे स्कार्पियो की मांग कर रहे हैं।...

छिबरामऊ। कानपुर देहात के मंगलपुर थानांतर्गत महाराणाप्रतापनगर निवासी प्राइवेट शिक्षिका अंशिका पुत्री रामस्वरूप ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सकरावा थाना क्षेत्र के नगरिया सुख गांव निवासी वीकेश यादव पुत्र भजनलाल के साथ करीब एक वर्ष पहले हुई थी। शादी में उसके भाई हीरेंद्र सिंह ने मध्यस्थ सुरेश पुत्र अनार सिंह व ब्रजेश पुत्र जमादार के सामने अब तक ७ लाख 21 हजार रूपये भेंट स्वरूप दे चुके हैं। अब वह लोग शादी में स्कार्पियो की मांग करने लगे। जब गाड़ी देने से मना किया, तो उन सभी ने उसके भाई के साथ गालीगलौज और मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर वीकेश यादव, दलवीर, सुनील, अनिल, शकुंतला देवी व मुनीम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।