एक्सीडेंट या हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
Kannauj News - सलेमपुर निवासी आदेश सविता की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी ने तीन दिन बाद दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। 21 अप्रैल को शव इंदरगढ़-हसेरन मार्ग पर पाया गया था। पुलिस की जांच में मोबाइल...

तालग्राम, संवाददाता। सड़क दुर्घटना में सलेमपुर निवासी युवक की मौत के मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया। जब पत्नी ने पति की मौत तीन दिन बाद दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया। वहीं पूरे गांव में मामले को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी आदेश सविता (25) पुत्र जसवंत सिंह का शव 21 अप्रैल को बुरी हालत में इंदरगढ़-हसेरन मार्ग के मझिला गांव के करीब पड़ा मिला था। घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त बाइक भी बरामद हुई थी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना इंदरगढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजकर मामले की जांच पडताड़ शुरू कर दी। पुलिस की प्राथमिक जांच में बाइक सवार आदेश की मौत सड़क दुर्घटना से जोड़ कर देख रही थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आदेश सविता के पास जो मोबाइल बरामद हुआ है। उसमें कई काल रिकार्डिंग संदिग्ध मिलना बताया गया है। वही दूसरी तरफ आदेश सविता के साथ गया युवक घटना के बाद से गायब है। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच का नजरिया दूसरी तरफ मोड़ दिया। मृतक आदेश सविता की पत्नी निशा ने थाना क्षेत्र के दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले को प्रेम प्रसंग के चलते आदेश की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में इंदरगढ़ थाना प्रभारी पारुल चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आदेश सविता की मौत एक्सीडेंट की ओर इशारा कर रही है। वहीं शव से बरामद मोबाइल से कई संदिग्ध रिकॉर्डिंग कुछ और इशारा कर रही है। उन्होंने कहा परिजनों ने हत्या की तहरीर दी है। हर पहलू पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।