Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsMassive Preparations for Mahashivaratri in Kannauj Devotees Celebrate with Enthusiasm

महाशिवरात्रि पर गूंजते रहे हर-हर महादेव के जयघोष

Kannauj News - कन्नौज में महाशिवरात्रि के लिए भव्य तैयारियाँ चल रही हैं। श्रद्धालु कांवड़ लेकर सड़कों पर 'हर-हर महादेव' का जयघोष कर रहे हैं। गौरीशंकर मंदिर को सुंदर सजावट दी गई है और सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 26 Feb 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर गूंजते रहे हर-हर महादेव के जयघोष

कन्नौज। महाशिवरात्रि से पूर्व मंगलवार को दिन से लेकर रातभर सड़कों पर हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे। कांवड़ लेकर श्रद्धालु बिना रुके-थके उत्साह के साथ आगे बढ़ते रहे। बुधवार तड़के से महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक श्रद्धालु करेंगे। सिद्धपीठ गौरीशंकर मंदिर को मुख्य गेट से लेकर अंदर तक सुगंधित फूलों से विशेष तरह की साज-सज्जा की गई। मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने वाले महिला-पुरुष भक्तों के लिए अलग-अलग लाइनों में दर्शन कराए जाएंगे। मंदिर प्रबंधकों ने भक्तों की भीड़ को नियंत्रित व सुरक्षा की दृष्टि से भक्तों की कई टोलियों को प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी है। यह भक्त लगातार मंदिर में मौजूद रहकर भक्तों को लाइन में लगवाकर दर्शन करवाएंगे। सिद्धपीठ गौरीशंकर मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों से सजाने का कार्य देर रात तक चलता रहा। शहर में निकाली जाने वाली राजाधिराज बाबा श्री गौरीशंकर महाराज की शिव बारात को लेकर कमेटी तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटे रहे। बाबा विश्वनाथ मंदिर, तिर्वा के दौलेश्वरधाम, सरायमीरा के शिवाला मंदिर, मकरंदनगर के टीले वाले बाबा मंदिर में तैयारियां चलती रहीं। उधर, गौरीशंकर मंदिर के गर्भगृह को गेंदा, गुलाब के अलावा अन्य फूलों से सजाया गया। डीएम शुभ्रांत शुक्ल, एसपी विनोद कुमार ने गौरीशंकर मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था का एक दिन पहले जायजा लिया। एसपी ने कहा कि सभी मंदिरों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाया गया।

काजीटोला के समीप से निकलेगी शिव बारात

कन्नौज। शहर के काजीटोला मोहल्ला राजाधिराज बाबा श्री गौरीशंकर महाराज प्रजा का हालचाल लेने के लिए शाम को नगर भ्रमण पर निकलेंगे। भक्तों ने बारात को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उधर, प्रशासन ने बरात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

चार पहर में होगा रुद्राभिषेक

कन्नौज। सिद्धपीठ गौरीशंकर मंदिर में देर रात करीब दस बजे पहले पहर का रुद्राभिषेक होगा। इसी तरह सुबह तक तीन पहर का रुद्राभिषेक होगा। रुद्राभिषेक में बाबा की हल्दी से लेकर भांवर व विवाह की रस्मे मंत्रोच्चारण के बीच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें