Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsMass Procession for Dr B R Ambedkar Jayanti DM Inspects Preparations

आज निकलेगी डॉ.अम्बेडकर की शोभायात्रा, डीएम ने किया निरीक्षण

Kannauj News - तिर्वा में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। डीएम शुभ्रान्त शुक्ला ने शोभायात्रा के मार्ग और तैयारियों का निरीक्षण किया। शोभायात्रा 14 अप्रैल को गांधी नगर के आंबेडकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 13 April 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
आज निकलेगी डॉ.अम्बेडकर की शोभायात्रा, डीएम ने किया निरीक्षण

तिर्वा, संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कस्बे में सोमवार को निकलने वाली विशाल शोभायात्रा को लेकर डीएम ने एडीएम व अन्य अफसरों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने शोभायात्रा के पूरे मार्ग का भी निरीक्षण किया। शोभायात्रा को शांतिपूर्ण निकालने के भी निर्देश दिए। डॉ.भीमराव सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिबर्ष की भांति इस बर्ष भी 14 अप्रैल को कस्बे के गांधी नगर के आंबेडकर पार्क से डॉ. साहब की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। समिति के अध्यक्ष हरगोविन्द ने बताया कि बाबा साहब की जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यात्रा में आसपास क्षेत्र के तमाम लोग शामिल होगें। रविवार को डीएम शुभ्रान्त शुक्ला ने एडीएम, एसडीएम, कोतवाल तिर्वा के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद अफसरों ने शोभायात्रा के मार्ग का भी निरीक्षण कर यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से निकालने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें