Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsMajor Rank Promotion Ceremony for Captain Sandeep Madhav at NCC Fatehgarh

कैप्टन संदीप माधव बने एनसीसी में मेजर

Kannauj News - छिबरामऊ, संवाददाता। 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ में आयोजित टी पार्टी के साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 27 April 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
कैप्टन संदीप माधव बने एनसीसी में मेजर

छिबरामऊ, संवाददाता। 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ में आयोजित टी पार्टी के साथ रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें कमान अधिकारी कर्नल अमरजीत सिंह मलिक तथा एडम अफसर कर्नल अमनदीप सिंह द्वारा कैप्टन संदीप माधव को प्रोन्नत कर मेजर रैंक से सम्मानित किया गया। संदीप माधव की उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इलाहाबाद से चयनित होकर हीरालाल वीएन इंटर कॉलेज छिबरामऊ में 10 मार्च 2005 से रसायन विज्ञान प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। मेजर डॉ.एआर शर्मा के बाद 6 जनवरी 2008 को विद्यालय में एनसीसी की कमान संभाली थी। वर्ष 2009-10 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी कामठी, नागपुर, महाराष्ट्र से सैन्य प्रशिक्षण के उपरांत एनसीसी बटालियन फतेहगढ़ में लेफ्टिनेंट संदीप माधव एसोसिएट एनसीसी अफसर बने। एनसीसी में 8 वर्ष की सेवाओं के उपरांत वर्ष 2018 में कैप्टन रैंक पर प्रोन्नत हुए तथा कुल 15 वर्ष की सेवावधि के पश्चात शनिवार को मेजर रैंक प्रदान की गई। इस अवसर पर कमान अधिकारी ने सहायक एनसीसी अधिकारियों सहित समस्त स्टाफ को एनसीसी संगठन के प्रति समर्पण भाव के साथ कैडेट्स के शिक्षण प्रशिक्षण पर ध्यान देने के लिए कहा। साथ ही एनसीसी का मोटो एकता और अनुशासन के पाठ को जीवन में साकार करने की बात कही। इस मौके पर मेजर केके सिंह, कैप्टन बलविंदर सिंह, लेफ्टिनेंट गिरजा शंकर, चंचल शर्मा, राजेश दुबे, अवधेश खोजी, राजू अहिरवार, विमल कोरी, थर्ड अफसर अमित नोएल दयाल, संतोष कुमार शुक्ला, केयरटेकर डॉ.सत्येंद्र कुमार, राजीव कुमार, विकास पाल, सूबेदार मेजर नवीन कुमार, सूबेदार शैलेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, हवलदार सोनू नागर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कॉलेज प्रबंधक मीनू गुप्ता, पूर्व प्रबंधक आलोक गुप्ता व प्रधानाचार्य राधा बल्लभ मिश्र सहित पूरे विद्यालय परिवार ने बधाईयां दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें