कस्बे में धूमधाम के साथ निकाली गई विशाल शोभायात्रा
Kannauj News - बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की 134वीं जयंती पर कस्बे में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा गांधी नगर से शुरू होकर भीमराव आम्बेडकर प्रतिमा तक पहुंची। इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिन्होंने 'बाबा साहब...

तिर्वा, संवाददाता। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की 134वीं जयंती पर सोमवार को कस्बे में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा कस्बे के गांधी नगर ककरहिया से शुरू होकर मां अन्नपूर्णा मंदिर होते हुए अम्बेडकर नगर स्थित भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा तक पहुंची। यात्रा में शामिल लोगों का कस्बे में जगह-जगह पर समाजसेवियों ने जोरदार स्वागत किया।
भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव सेवा समिति द्वारा बाबा साहब के 134वीं जयंती पर कस्बे में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। समिति के अध्यक्ष हरगोविन्द ने बताया कि हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी यह शोभायात्रा निकाली गई है। शोभायात्रा में सबसे आगे बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा चल रही थी। इसके पीछे समाज के सैकड़ो लोग हाथों में झण्डा लेकर बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाते हुए चल रहे थे। डीजे की धुन पर पुरूष व महिला जमकर नृत्य कर रहे थे। यात्रा में रथों पर बाबा साहब के स्वरूप में सजकर बैठे बच्चे यात्रा को भव्य बना रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तिर्वा कोतवाली पुलिस के जवान जगह-जगह पर तैनात थे। शोभायात्रा का कस्बे में जगह-जगह पर समाजसेवियों ने जोरदार स्वागत किया। पंजाब नेशनल बैंक के निकट बरिष्ठ सपा नेता शिवेन्द्र सिंह चैहान उर्फ कूक्कू चैहान ने अपने समर्थकों के साथ यात्रा में शामिल लोगों का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद प्लाजा मार्केट के निकट नवदुर्गा सेवा समिति के महासचिव व बरिष्ठ समाजसेवी प्रभात कुमार वर्मा उर्फ लालू ने भी यात्रा में शामिल लोगों को फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होने यात्रा में शामिल समाज के सभी लोगों को शाॅल उढ़ाकर सम्मानित किया। समिति के सदस्यों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्र्यापण कर उनको नमन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।