बाइक और स्कूटी की भिड़ंत में छह घायल
Kannauj News - छिबरामऊ के सौरिख थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के पास बाइक और स्कूटी की सीधी भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर...

छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के पास बाइक और स्कूटी की सीधी भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए।राहगीरों ने अपने निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।वहां डॉक्टर ने घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया। मैनपुरी जनपद के किशनी थानांतर्गत गांव हिंदूपुर निवासी विकास (19) पुत्र राजवीर अपनी पल्सर पर अपने परिवार के ही अनिल (16) पुत्र रामवीर एवं सुमित (17) पुत्र राजू को सौरिख से वापस अपने गांव लौट रहे। जब वह ग्राम खानपुर के पास पंहुचे तभी सामने से आ रही स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार नगला सहोरा निवासी गौरव (28) पुत्र राजू उसकी मां सावित्री (48) व एक अन्य महिला भी घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर पंहुचे लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी सौरिख पंहुचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख विकास, सुमित, गौरव व सावित्री को एंबुलेंस द्वारा तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।