Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsElectricity Department Installs MCCB Panels to Prevent Power Outages in Tirwa

एमसीसीबी पैनल लगने का काम शुरू, लोगों को मिलेगी राहत

Kannauj News - - प्रथम चरण में छह स्थानों पर लगाए गए एमसीसीबी पैनल- ट्रिपिंग के दौरान ट्रांसफार्मरों को रखा जा सकेगा सुरक्षितफोटो 27 ट्रांसफार्मर में एमसीसीबी पैनल ल

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 19 April 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
एमसीसीबी पैनल लगने का काम शुरू, लोगों को मिलेगी राहत

तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के लोगों को गर्मी और बरसात के मौसम में बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए विद्युत विभाग ने एमसीसीबी पैनल लगवाने का काम शुरू करा दिया है। जिससे ट्रिपिंग के दौरान विद्युत की आपूर्ति बंद नहीं की जाएगी। तिर्वा के विद्युत एसडीओ कुलदीप राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी और बारिश के मौसम में अक्सर कर विद्युत ट्रिपिंग की समस्या आती है। ट्रिपिंग के दौरान या ट्रांसफार्मर भी फूंक जाते है। जिस कारण कई बार विद्युत आपूर्ति भी बंद करनी पड़ जाती है। इससे लोगों को निजात दिलाने के लिए शासन से एमसीसीबी पैनल की मांग रखी गई थी। जिसको अब स्वीकृत दे दी गई है। पैनल की स्वीकृत मिलते ही उनको लगवाने का काम शुरू करा दिया गया है। जिनको चरण वद्ध लगवाया जाएगा। प्रथम चरण में छह पैनल लगाए जा रहे है। जिससे ट्रिपिंग के दौरान ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित रखकर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध हो सकेगी। इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें