शिक्षा की बेहतरी को किए जा रहे प्रयास
Kannauj News - छिबरामऊ के खल्ला रूपमंगदपुर गांव में स्व. संतोष कुमार द्विवेदी एडवोकेट की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा की बेहतरी पर चर्चा हुई और छात्रों को स्कूल बैग वितरित किए गए।...

छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के खल्ला रूपमंगदपुर गांव में स्व.संतोष कुमार द्विवेदी एडवोकेट के स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा की बेहतरी को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ.मानवेंद्रप्रताप सिंह ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है। उसके बाद से शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन आया है। बच्चों को बैग-ड्रेस के साथ अन्य चीजें वितरित की जा रही है। साथ ही शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी एडवोकेट ने कहा कि सरकार में प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति में काफी बदलाव आया है। भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि संतोष दुबे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे। सामाजिक क्षेत्र में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की पार्टी मदद कर रही है। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग भी वितरित किए गए। इस दौरान स्नेहलता द्विवेदी, आशुतोष कुमार द्विवेदी, पूर्व प्रधान राकेश द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, धीरज द्विवेदी, प्रधानाचार्य प्रशांत राजपूत, आलोक द्विवेदी, गोपाल, अंकित, आकाश, अंकुर, ललित, मनीष, आशीष आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आशुतोष दुबे एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।