Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़joota joota maronga OP Rajbhar got angry on question of commission, started abusing on camera

जूता-जूता मारूंगा... कमीशन के सवाल पर भड़के ओपी राजभर, कैमरे पर देने लगे गालियां

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर शुक्रवार को मीडिया के सवाल पर कैमरे के सामने ही इतना भड़क गए कि गालियां देने लगे। बेहद अश्लील गाली देते हुए जूता-जूता मारने की बात भी कही।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 07:26 PM
share Share
Follow Us on
जूता-जूता मारूंगा... कमीशन के सवाल पर भड़के ओपी राजभर, कैमरे पर देने लगे गालियां

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर शुक्रवार को मीडिया के सवाल पर कैमरे के सामने ही इतना भड़क गए कि गालियां देने लगे। बेहद अश्लील गाली देते हुए जूता-जूता मारने की बात भी कह दी। कैमरे के सामने ही इस तरह से एक मंत्री का गाली देना रिकॉर्ड हो गया और कुछ देर में ही वायरल भी हो गया। समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने भी राजभर के गाली देते हुए वीडियो को पोस्ट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा ने सरकार को यह भी याद दिला दिया कि राजभर पहले सीएम योगी को भी गाली देते थे। इनकी भाषा अभी तक सुधरी नहीं है।

योगी सरकार में अल्पसंख्यक समाज कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को गाजीपुर के सत्यदेव कॉलेज में कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां पर पत्रकारों ने गाजीपुर की सड़कों की गुणवत्‍ता पर सवाल किया तो राजभर भड़क गए।

सड़कों की गुणवत्ता के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर आप कहते हैं कि सड़क ठीक नहीं बनी है तो फिर जांच की नौबत आती है। हम दिल्ली और लखनऊ से पैसा भेजते हैं, ताकि सड़क अच्छी बन जाये लोगों का आवागमन सुचारु रूप से हो। लेकिन अगर ठेकेदार उसे ठीक से नहीं बनाता तो फिर आप उसकी शिकायत हमसे करते हैं। शिकायत होगी तो जांच भी होगी।

ये भी पढ़ें:ये राजनीतिक ड्रामा है....बाबा बागेश्वर की यात्रा पर ये क्‍या बोल गए राजभर

मीडिया ने जब पूछा कि ठेकेदार कहता है कि उसने मंत्री जी को भी पैसे दिए हैं? सवाल सुनते ही राजभर बुरी तरह भड़क गए। गाली देते हुए कहा कि बुला लाओ मेरे सामने। अगर कोई ठेकेदार कह दे कि ओमप्रकाश राजभर को पैसा दिया है तो मैं उसे जूता-जूता मारूंगा। ऐसे थोड़े ही राजभर घूम रहा है। ये लोग गलत आरोप लगाते हैं।

सपा ने वीडियो पोस्ट कर योगी सरकार पर निशाना साधा

राजभर का गाली देते हुए वीडियो कुछ देर में ही वायरल हो गया। इसे पोस्ट करते हुए सपा ने कहा कि सरेआम मादर....जैसी मां, महिला/स्त्री विरोधी गाली गलौज कर रहे ये महोदय भाजपा/योगी सरकार में मंत्री हैं। पहले इन्होंने सीएम योगी/महेंद्रनाथ पाण्डेय को भी मंचों से गालियां दी थीं। उसके बावजूद भाजपा/योगी ने लिबिर लिबिर करके इन्हें अपने पार्टी गठबंधन और मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया। सीएम योगी जो सारी दुनिया को संस्कार, भाषा का ज्ञान बांटते फिरते हैं वो आज तक अपने इस मंत्री की भाषा नहीं सुधार पाए? मीडिया कब इस मंत्री की गालीबाज भाषा पर मीडिया ट्रायल चलाएगा?

अगला लेखऐप पर पढ़ें