प्रेम विवाह से आक्रोशित युवती के परिजनों पर प्रेमी का अगवा कर पीटने का आरोप
Jhansi News - झांसी में एक युवक प्रियांशु को उसके ससुराल वालों ने अगुवा कर लिया और मारपीट की। आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने उसे विषाक्त पदार्थ पिलाया और नदी में फेंकने की कोशिश की। युवक किसी तरह भागकर गांव वालों के...
झांसी,संवाददाता आवास विकास अरोग्य सदन के पास मंगलवार रात कार सवारों ने युवक को अगुवा कर उसके साथ मारपीट की। युवक का आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने उसे विषाक्त पदार्थ पिलाया और उसे नदीं में फेंकने जा रहे थे, इसी बीच वह मौका पाकर भागकर पास के गांव में पहुंचा। जहां गांववासियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक की पत्नी व परिजनों को जानकारी देकर युवक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया है। परिजनों की माने तो प्रियांशु ने एक युवती से 9 माह पहले प्रेम विवाह किया था। इससे युवती के परिजन आक्रोशित है और वह लोग उसे अगुवा कर ले गए थे।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नम्बर नौ में रहने वाला प्रियांशु बीकेडी में पढ़ाई करता था। यहां उसकी दोस्ती आवास विकास कालोनी में बहन-बहनोई संग रहने वाली युवती से हुई। इस बीच दोनों में प्रेम संबंध बन गए। युवती ने परिजनों के विरोध के बाद भी प्रियांशु परिहार से 13 मई 2024 को कोर्ट मैरिज कर ली। युवती पढ़ाई को लेकर आवास में रहती है, जबकि प्रियांशु पुलिया नौ में परिजनों संग रहता था। वह पत्नी से मिलने आवास विकास आता जाता था। पिछले दिनों पत्नी की तबियत खराब होने पर वह उसे दवा दिलाने जाता था। मंगलवार वह दवा दिलाने गया था, लेकिन फिर देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने प्रियांशु की पत्नी से सम्पर्क किया, उसने बताया कि प्रियांशु दवा दिलाने के बाद चला गया। इधर ढाई बजे एम्बुलेंस चालक ने फोन कर परिजनों को बताया कि प्रियांशु चिरगांव में गम्भीर हालत में पड़ा मिला है, यह सुनकर उसने डायल 112 को सूचना दी और चिरगांव पहुंचे। जहां चिरगांव अस्पताल से प्रियांशु को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। प्रियांशु ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी को रात में दवा दिलाने के बाद बाइक से वापस ष्घर लौट रहा था, तभी अरोग्य सदन के पास उसकी बाइक सामने आ रही बाइक से टकरा गई, इससे पहले कि वह कुछ समझता, एक कार आकर रुकी और उसे खींचकर कार में डाल लिया और मारपीट कर चिरगांव के जंगल में ले गए। जहां उसके साथ मारपीट कर गला दबाया और विषाक्त पदार्थ खिलाकर नदीं में फेंकने ले जा रहे थे, इसी बीच वह किसी प्रकार भाग निकला और पास के एक गांव में लोगों से मद्द मांगी। लोगों ने उसे चिरगांव अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों को पूरा मामला बताया। प्रियांशु की माने तो उसका अपहरण कर मारपीट करने वाले उसके ससुराल पक्ष के लोग थे। प्रियांशु के परिजनों ने एसएसपी को शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस छानबीन में जुटी,,,,
प्रियांशु के साथ हुई वारदात की सूचना पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस पूरी वारदात के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं आरोपों के आधार पर ससुराल वालों से भी पूछताछ करेगी। सीपरी बाजार थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया युवक के आरोपों की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।