सौगातों के साथ बुंदेलखंड के लिए संजीवनी है डिफेंस कॉरीडोर
Jhansi News - झांसी में सरकार ने 461 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है, जिसमें डिफेंस कॉरिडोर और 200 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए 80 करोड़ रुपए शामिल हैं। इससे यहां के विकास को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा...
झांसी, सवाददाता पानी को तरसते बुदेलखंड पर सरकारें मेहरबान हैं। गुजरे सालों में डिफेंस कॉरीडोर की मिली सौगात और फिर गुरुवार को पेश किए गए बजट में इसे तरजीह दी गई तो बुंदेले खुशी से झूम उठे। गुरुवार को लखनऊ में पेश किया गया यूपी बजट में झांसी समेत डिफेंस कॉरिडोर को 461 करोड़ रुपए की सौगात के साथ ही मुख्यमंत्री श्रमजीवी महिला छात्रावास निर्माण के साथ जिले के गरौठा तहसील में 500 करोड़ की लागत से 200 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए 80 करोड़ रुपए की व्यवस्था से बुन्देलों के चेहरे पर खुशी दौड़ गई।
बकौल बुंदेले इससे यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास कार्य को पंख लगेंगे। रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। हालांकि इसमें बाउंड्रीबॉल, चाहरदीवारी, भवन निर्माण, सुरक्षा उपकरण जैसे कार्य शामिल होंगे। गुजरे सालों में गौर करें तो झांसी केंद्र और राज्य सरकार की नजर में रहा है। यहां बड़ी-बड़ी परियोजनाएं मिलीं। झांसी में नोएडा की तरह इंडस्ट्रियल सिटी बसाने के लिए बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडा) की स्थापना की गई। जो अब भी सपने से कम नहीं। हालांकि झांसी से सटे ललितपुर में बल्क ड्रग पार्क के निर्माण को भी हरी झंडी मिली थीं। अबकी बजट में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी बड़ा कदम उठाया गया है। साथ ही बिजली उत्सर्जन को लेकर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड तथा उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपक्रम के जरिए तहसील गरौठा में 500 करोड़ की लागत से 200 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र की प्रस्तावित स्थापना को लेकर बजट में 80 करोड़ की व्यवस्था की गई है। महिला उत्थान को लेकर लगातार योजना चला रही सरकार ने इस बार बजट में झांसी में मुख्यमंत्री श्रमजीवी महिला छात्रावास निमार्ण की पहल के साथ आवारा पशुओं की समस्या को लेकर कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना पर बजट जारी कर बुन्देलों को राहत देने का काम किया है।
2023 में बीडा का गठन
सूत्रों की मानें तो साल 2023 में झांसी के करीब 33 गांवों में विस्तारित बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के गठन को मंजूरी दी गई थी। यही नहीं यहां सीईओ के पद पर नियुक्ति करने के साथ ही झांसी जिले में कार्यालय खोलने का प्रस्ताव भी आमंत्रित कर दिया। सीईओ ने झांसी पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया और जमीन अधिग्रहण का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। देश के कई बड़े औद्योगिक समूहों ने उत्तर प्रदेश सरकार से बीडा में जमीन आवंटन के लिए अपना प्रस्ताव दिया है। झांसी में नोएडा की तर्ज पर यहां इंडस्ट्रियल सिटी बसाने की है, जो बुंदेलखंड के लिए एक नई संजीवनी का काम करेगा।
उत्तर प्रदेश के विकास वाला बजट, जनहित कारी बजट
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट की राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पटवारी ने बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि यह बजट 8 लाख करोड़ से भी ज्यादा का बजट उत्तर प्रदेश के विकास वाला बजट इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया गया है। वहीं दूसरी ओर बुंदेलखंड को इस विकास में ओवर ब्रिज एवं अन्य विकास की योजनाओं से बुंदेलखंड का विकास हो, बजट में उद्योग व्यापार के साथ-साथ रोजगार विशेष ध्यान दिया गया है निश्चित है बजट रामराज्य की ओर उत्तर प्रदेश को अग्रसर करेगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।