Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsTraffic Jam Near Amra Village Due to NHAI Road Construction Ahead of Mahakumbh

मोंठ के पास अमरा में जाम, महाकुंभ श्रृद्धालुओं की दिक्कतें बढ़ी

Jhansi News - मोंठ के पास अमरा में जाम, महाकुंभ श्रृद्धालुओं की दिक्कतें बढ़ीनगर निगम कार्यकारिणी सदस्य ने डीएम से की शिकायत, 26 फरवरी के बाद कराए सड़क निर्माणझांसी,स

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीFri, 21 Feb 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
मोंठ के पास अमरा में जाम, महाकुंभ श्रृद्धालुओं की दिक्कतें बढ़ी

झांसी,संवाददाता कानपुर बाइपास एवं मोंठ के पास स्थित गांव अमरा के पास एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण से बंद रास्ते के कारण महाकुंभ जाने वाले वाहनों का जाम लग रहा है। वाहनों को आ रही दिक्कत को लेकर नगर निगम के कार्यकारिणी सदस्य अमित राय ने डीएम को ज्ञापन देते हुए महाकुंभ 26 फरवरी तक सड़क निर्माण का काम रुकवाने की मांग की है।

अमित राय ने बताया कि महाकुंभ को लेकर बड़ी संख्या में वाहनों का कानपुर बाइपास एवं मोंठ के पास स्थित गांव अमरा से होकर निकल रहे है। ऐसे में एनएचएआई ने सड़क के एक लेन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जिससे मोंठ के पास स्थित अमरा के पास वाहनों के एक रास्ते को बंदर करने एक ही लेन से वाहनों का आवागमन कराने से जाम की स्थिती बनी है। ष्घंटों वाहनों के जाम में फंसने से महाकुंभ जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मोंठ के पास गांव अमरा के एनएचएआई के द्वारा चल रहे सड़क निर्माण को महाकुंभ महोत्सव को देखते हुए रुकवा दिया जाए। जिससे सड़क की दोनों ओर से वाहनों का आना-जाना शुरू होने से जाम की स्थिती से छुटकारा मिल सकेगा। उक्त सड़क निर्माण कार्य 26 फरवरी के बाद पुन: शुरू कराया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें