Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsRailway Cancels Trains Ahead of Maha Kumbh Due to Increased Passenger Crowd

महाकुंभ में यात्रियों की बढ़ी भीड़, कई गाड़ियां निरस्त की गई

Jhansi News - महाकुंभ में यात्रियों की बढ़ी भीड़, कई गाड़ियां निरस्त की गईपीआरओ बोले, परिचालन कारणों को लेकर उठाया कदम, स्पेशल ट्रेनों को संचालन जारीझांसी,संवाददताप्रय

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 23 Feb 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में यात्रियों की बढ़ी भीड़, कई गाड़ियां निरस्त की गई

झांसी,संवाददता प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई गाड़ियों को निरस्त कर दिया। वहीं पूर्व में निरस्त गाड़ियों को आगामी पांच मार्च तक निरस्त कर दिया है। मण्डल रेलवे की गाड़ियों को आगामी 28 फरवरी तक निरस्त कर दिया है।

पीआरओ मनोज कुमार्र ंसह ने बताया कि महाकुंभ को लेकर परिचालन कारणों के कारण गाड़ियों को निरस्त किया गया है। निरस्त की गई गाड़ियों में ट्रेन नम्बर 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 25 फरवरी, ट्रेन नम्बर 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नम्बर 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 व 27 फरवरी, ट्रेन नम्बर 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 25 एवं 28 फरवरी, ट्रेन नम्बर 22583 छपरा-लोकमान्य. तिलक टर्मिनस 25 फरवरी, ट्रेन नम्बर 22584 लोकमान्य तिलक ट.-छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27 फरवरी को निरस्त रहेगी। साथ ही ट्रेन नम्बर 12280 नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी व गाड़ी संख्या 12279 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-नई दिल्ली 5 मार्च तक निरस्त रहेगी। पीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 51887/51888 ग्वालियर-इटावा, गाड़ी संख्या 51889/51890 ग्वालियर-भिंड, गाड़ी संख्या 12197/12198 ग्वालियर-भोपाल, गाड़ी संख्या 64635/64636 ग्वालियर-कैलारस, गाड़ी संख्या 64637/64638 - ग्वालियर-कैलारस, गाड़ी संख्या 64639/64640 ग्वालियर-कैलारस, गाड़ी संख्या 64633/64634 ग्वालियर-इटावा व गाड़ी संख्या 51813/51814 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ 28 फरवरी तक निरस्त कर दी गई है।

महाकुंभ महोत्सव को लेकर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ को लेकर एक दक्षिण भारतीय परिवार आपस में बिछुड़ गया। परेशानी परिवार की शिकायत पर रेलवे वाणिज्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी कोच में उद्घोषणा कर खोजबीन शुरू कर दी। इधर प्लेटफार्म पर होने वाले एनाउंसमेंट भी तेलुगू भाषा में किया जाने लगा। जिससे जहां कहीं भी सुनाई दें, वो आपस में मिल सके। तेलुगू भाषा में एनाउंसमेंट होते ही बिछुड़ा परिवार मिल गया। पीआरओ ने बताया कि दक्षिण भारतीय परिवार भाषा नहीं समझ पा रहा है। तेलुगू भाषा में एनाउंसमेंट होते ही सभी परिवार एक जगह पर आकर मिल गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें