Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsPrayagraj Mahakumbh Seminar on Spirituality and Science at Bundelkhand University

महाकुंभ पर दो दिन के राष्ट्रीय सेमिनार का आज होगा उद्घाटन

Jhansi News - बुविवि के गांधी सभागार में होगा सेमिनार, देशभर के विद्वार आएंगेपर्यावरण और तकनीक से जुड़े विषयों पर होंगे व्याख्यानझांसी,संवाददातादेश विदेश में प्रयागर

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 23 Feb 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ पर दो दिन के राष्ट्रीय सेमिनार का आज होगा उद्घाटन

झांसी,संवाददाता देश विदेश में प्रयागराज महाकुंभ की धूम रही और अब भी है। महाकुंभ में अध्यात्म के साथ आस्था और विज्ञान जैसे विषयों पर दो दिन सेमिनार होगा। जिसका शुभारंभ आज हो रहा। झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में होने वाले उद्घाटन समारोह में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता की कमान बुविवि कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय संभालेंगे

आज 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने जा रहे इस आयोजन में देश भर के अलग-अलग हिस्सों से आए विद्यार्थी, शोधार्थी, शिक्षक और विद्वान हिस्सा लेंगे। इस सेमिनार में महाकुम्भ के आध्यात्मिक महत्व के साथ ही जल शुद्धिकरण, पर्यावरण संरक्षण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ट्रैफिक मैनजमेंट जैसे योगी सरकार की पहलों पर भी चर्चा होगी। इन पहलों से संबंधित शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। इस राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का रसायन विज्ञान विभाग और पंडित दीन दयाल उपाध्याय शोध पीठ कर रहा है।

सेमिनार में मुख्य रूप से भीड़ प्रबंध में पर्यावरण विज्ञान की भूमिका, जल शुद्धिकरण तकनीक और गंगा का महत्व, तीर्थयात्रा पर तकनीक का असर, मेडिटेशन, योग और अन्य आध्यात्मिक अभ्यासों का प्रभाव, संतों और विद्वानों द्वारा आध्यात्मिक और बौद्धिक प्रवचनों की भूमिका, स्वदेशी वाचिक ज्ञान परंपरा, पर्यावरण हितैषी और स्वच्छता को बनाए रखने वाले पहलों समेत महाकुम्भ से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। सेमिनार के संयोजक डॉ प्रकाश चंद्र ने बताया कि महाकुम्भ 2025 पर होने वाले दो दिनों के राष्ट्रीय सेमिनार में विज्ञान, आध्यात्म और परंपरा विषय पर व्यापक चर्चा होगी। सेमिनार का उद्घाटन समारोह 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें