Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsMysterious Death of 21-Year-Old Student in Jhansi Hostel Raises Suspicion

21वर्षीय छात्र की संदिग्ध हालात में मौत

Jhansi News - 21वर्षीय छात्र की संदिग्ध हालात में मौतहॉस्टल में रहकर कर रहा था प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारीझांसी। शिवाजी नगर में एक निजी हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीMon, 24 Feb 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
21वर्षीय छात्र की संदिग्ध हालात में मौत

झांसी। शिवाजी नगर में एक निजी हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 21वर्षीय छात्र की रहस्यमय ढंग से मौत हा गई। दोस्तों ने फोन कर परिजनों को सूचना दी थी कि शिवम की तबियत खराब है, जब परिजन मौके पर पहुंचे तो बताया कि उसने फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने फांसी पर संदेह जताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कोंच थाना क्षेत्र के चंदुर्रा गांव का रहने वाला 21 वर्ष का शिवम राजपूत पुत्र महेन्द्र सिंह पिछले चार साल से नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में किराए पर हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रहा था। परिजनों की माने तो गांव में शादी समारोह में शामिल होकर वह 21 फरवरी को झांसी लौटा था। रविवार शाम फोन कर शिवम के दोस्त ने बताया कि उसकी तबियत खराब है। मेडिकल कालेज में भर्ती है। यह सुनकर परिजन आए तो देखा शिवम का शव पड़ा था। दोस्त ने बताया कि शिवम ने फांसी लगा ली। सोमवार इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की माने तो शिवम दो बहनों में एकलौता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें