Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsJhansi Sai Lucknow and Rourkela Reach Semifinals in 14th Vinod Khandkar U-21 All India Men s Hockey Competition

आज दोपहर में खेले जाएंगे सेमीफाइनल मैच

Jhansi News - झांसी राउरकेला लखनऊ की टीमें खेलेगी मैच झांसी,संवाददाताहॉकी छात्रावास झांसी साई लखनऊ और सेल राउरकेला की टीमें 14 वीं विनोद खांडकर अंडर-21ऑल इंडिया पु

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 29 Jan 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
आज दोपहर में खेले जाएंगे सेमीफाइनल मैच

झांसी,संवाददाता हॉकी छात्रावास झांसी साई लखनऊ और सेल राउरकेला की टीमें 14 वीं विनोद खांडकर अंडर-21ऑल इंडिया पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। जबकि भिवानी हरियाणा की टीम पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।

मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में बुधवार को खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साई लखनऊ ने दिल्ली को 9-3 गोल स्कोर से हराया। लखनऊ की ओर से दीपक, अर्जुन व कप्तान मोहित ने 2-2 गोल और नितिन,प्रशांत,दीपू ने एक-एक गोल किया। दिल्ली की ओर से राहुल,आर्यन व विपिन ने 1-1गोल किया। मैच के मुख्य अतिथि बुंदेलखंड सेवा मंडल के महामंत्री नरोत्तम अग्रवाल ने लखनऊ के दीपक को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार प्रदान किया।

तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राउरकेला ने ग्वालियर को कड़े संघर्ष के बाद 2-1 के स्कोर से पराजित किया। राउरकेला के लिए धर्मेंद्र ने 36वें मिनट में फील्ड गोलऔर रोहित सिंह 41वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से गोल किया।ग्वालियर के लिए एकमात्र गोल कप्तान हिमांशु ने किया।मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ खिलाड़ी आरपी सिंह व चंद्रमोहन राय ने राउरकेला के रोहित सिंह को प्रदान किया।

चौथे क्वार्टर फाइनल में झांसी छात्रावास ने धौलपुर की 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।झांसी टीम को पहले तीन गोल पेनाल्टी कॉर्नर से मिले,रघुवेंद्र ने 7वें, 31वें,अंकित पटेल ने 20वें,50वें मिनट में और शुभांकर व पवन यादव ने किए।इस मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ खिलाड़ी दीप सारस्वत ने झांसी के सोनू पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार प्रदान किया।

अतिथियों का स्वागत पूर्व अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खंडकर,अशोक ओझा,सलीमुद्दीन, मुन्नालाल कुशवाहा ने बेज लगा एवं बुके भेंट कर किया। मैच में मैन ऑफ द चयनसमिति एस के सूरी,नौबत सिंह,अशोक सेन पाली ने मैन ऑफ द मैच का चयन किया।

इस अवसर पर गजानन खानवलकर विनम्र खण्डकर,नरेंद्र गोस्वामी सग्गू,सुरेश भगोरिया,राजेश भिण्डरिया,जे.पी तिवारी, असलम खान,अनिल संज्ञा, रामाकांत चतुर्वेदी, राजेश चौबे,लखन लाल,आर.पी.सिंह,अनिल कश्यप,बृजेन्द्र यादव,आदि उपस्थित रहें। विवेक देव व सुनील शर्मा ने संचालन एवं सुबोध खण्डकर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें