Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsFatal Accident in Badgaon Security Guard Killed by Speeding Vehicle

वाहन ने बाइक सवार को कुचला, सिक्योरिटी गार्ड की मौत

Jhansi News - वाहन ने बाइक सवार को कुचला, सिक्योरिटी गार्ड की मौतझांसी-कानपुर एनएच पर मड़ोर मोड़ पर हुआ था हादसाफोटो नंबर : संजय (फाइल फोटो)।झांसी, संवाददाताबड़ागां

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीFri, 21 Feb 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
वाहन ने बाइक सवार को कुचला, सिक्योरिटी गार्ड की मौत

बड़ागांव थाना क्षेत्रान्तर्गत मड़ोर मोड़ पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में एक कंपनी में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कस्बा बड़ागांव के मोहल्ला तारपाठा निवासी संजय राजौरिया (38) झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र के कोछाभांवर में एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर काम करते थे। पिछले दिनों वह रिश्तेदारी मे शादी समारोह मे शामिल होने बड़ागांव जा रहे थे। जैसे ही वह बाइक लेकर मड़ोरा गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहा कोई हैवी वाहन टक्कर मारता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं संजय गिरकर दूर तक घिसटते चले गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में लोग मदद को दौड़े। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। राहगीरों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अगर किसी तरह की शिकायत आती है तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं खबर पाकर परिवार में कोहराम मच गया। वह फूट-फूटकर रो पडे। लोगों ने बताया कि संजय बाइक से रोज ड्यूटी पर आता-जाता था। रिश्तेदारी में पिछले दिनों शादी समारोह में शामिल होने निकला था। इसके बाद इतना बड़ा हादसा हो गया। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें