Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsEmergency Medical Officer Suspended After Delay in Treatment Leads to Death of Accident Victim

हादसे में गम्भीर घायल को समय पर इलाज न मिलने पर ईएमओ निलम्बित

Jhansi News - हादसे में गम्भीर घायल को समय पर इलाज न मिलने पर ईएमओ निलम्बितपरिजनों ने लगाया था आरोप, मेडिकल प्राचार्य ने गठित की जांच टीमझांसी,संवाददाता रक्सा टोल

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 22 Feb 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में गम्भीर घायल को समय पर इलाज न मिलने पर ईएमओ निलम्बित

झांसी,संवाददाता रक्सा टोल पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मेडिकल कालेज में ष्घंटों तक इलाज न होने के आरोप में इमरजेंसी मेडिकल ऑफीसर डॉ राजकुमार राणा को लापरवाही पर निलम्बित कर दिया है। गौरतलब है कि मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि गम्भीर अवस्था में युवक को अस्पताल लाया गया था, लेकिन उसका समय से इलाज नहीं किया गया, इस कारण मौत हुई है।

गुरुवार को रक्सा टोल पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार विनय अहिरवार गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसका साथी शहबाज चुटहिल हो गया। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। जहां देर शाम विनय की मौत हो गई थी। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था। हंगामा करने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार परिजनों को शांत कराया और विनय के भाई की तहरीर पर ट्रक चालक के विरुद्ध रक्सा थाने में मामला दर्ज कर लिया। इधर परिजनों के आरोप व हंगामे को लेकर मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ मयंक सिंह ने गम्भीरता से लेते हुए ईएमओ डॉ राजकुमार राणा को निलम्बित कर दिया। वहीं डॉ सचिन माहुर, डॉ नूतन अग्रवाल, डॉ सुधीर व डॉ सौरभ अग्रवाल के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है। उन्होंने कहा कि जांच टीम की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें