Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsDatiya Wins Thrilling Basketball Match Against Jhansi in Bundelkhand League

बास्केटबॉल लीग में दतिया की रोमांचक जीत

Jhansi News - फोटो नंबर 04 बास्केटबॉल ली में प्रदर्शन करते खिलाड़ी।झांसी, संवाददाताचंद्रशेखर आज़ाद मेमोरियल बुंदेलखंड बास्केटबॉल लीग के तहत दतिया और झांसी की टीमों क

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीMon, 24 Feb 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
बास्केटबॉल लीग में दतिया की रोमांचक जीत

झांसी, संवाददाता चंद्रशेखर आज़ाद मेमोरियल बुंदेलखंड बास्केटबॉल लीग के तहत दतिया और झांसी की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें दतिया ने 41-39 से जीत दर्ज की।

मैच का शुभारंभ भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज रावत ने किया। जिनके साथ राष्ट्रीय महासचिव गोपाल सिरोठिया भी उपस्थित रहे। आयोजन समिति की ओर से चेयरमैन कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह, प्रिंसिपल शैलजा सिंह, वॉयस प्रिंसिपल सैंड्रा सैमुअल, कीर्ति पटेरिया, वंदना कुशवाहा, करुणा यादव, ज्ञान दुबे और अंजली पटेरिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में मो. नईम मंसूरी, दीप्ति रजक, मयंक कुशवाहा, अंकित पटेल और आयुष तिवारी शामिल थे। दतिया की ओर से मो. आलिम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 21 अंक अर्जित किए, जबकि झांसी की टीम से खेल रहे खुशाल वर्मा ने 37 अंक बनाए। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें ''मैन ऑफ द मैच'' चुना गया और सम्मानित किया गया। मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें