Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsCar Driver Abandons Woman at Wedding Venue in Jhansi Police File Report

पत्नी को बीच रास्ते में छोड़कर ड्राईवर कार लेकर भागा

Jhansi News - पत्नी को बीच रास्ते में छोड़कर ड्राईवर कार लेकर भागाकिराए पर रखा था ड्राईवर, पति ने दर्ज कराई एफआईआरझांसी,संवाददाताशादी में शामिल होने महोबा से झांसी आ

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 23 Feb 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी को बीच रास्ते में छोड़कर ड्राईवर कार लेकर भागा

झांसी,संवाददाता शादी में शामिल होने महोबा से झांसी आई महिला को कार ड्राईवर गंधीघर का टपरा पर छोड़कर कार लेकर भाग गया। महिला ने इसकी जानकारी पति को दी। पति ने पुलिस को बताया कि कार ड्राईवर छुट्टी पर बाहर गया था, लिहाजा वह अपनी जगह पर दूसरे ड्राईवर को रख गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

महोबा मलकपुरा निवासी राहुल गोयल पुत्र राधेश्याम अग्रवाल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने कार चलाने के लिए ड्राईवर अजय कुमार निवासी गांधीनगर महोबा की नियुक्त किए था। 20 फरवरी को ड्राईवर किसी काम से छुट्टी लेकर बाहर कहीं काम से गया था, तो उसने अपने परिचित ड्राईवर सत्यवीर सिंह पुत्र योदानाथ निवासी गांधीनगर महोबा को नियुक्त कर दिया था। 20 फरवरी को झांसी में एक रिश्तेदार के यहां पर शादी थी, इस कारण उसकी पत्नी महोबा से कार लेकर झांसी आई थी। कार का ड्राईवर सत्यवीर था। ड्राईवर ने उसकी पत्नी को गंधी घर का टपरा पर उतार कर गाड़ी लेकर भाग गया। काफी देर तक कार चालक नहीं आया तो इसकी सूचना पत्नी ने राहुल को दी। राहुल ने कार ड्राईवर से सम्पर्क किया, लेकिन उसने गाड़ी नहीं लौटाई और फोन स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस ने राहुल की तहरीर पर कार चालक सत्यवीर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें