Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi News9th National Buddhist Conference Held in Jhansi A Call for Social Change

महासम्मेलन सामाजिक परिवर्तन की क्रांति है: भंते सुमित

Jhansi News - महासम्मेलन सामाजिक परिवर्तन की क्रांति है: भंते सुमित9वां राष्ट्रीय बौद्ध महासम्मेलन में वक्ताओं ने रखे विचार, दिया संदेशफोटो नम्बर 14 मुक्ताकाशी मंच

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 23 Feb 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
महासम्मेलन सामाजिक परिवर्तन की क्रांति है: भंते सुमित

झांसी,संवाददाता मुक्ताकाशी मंच मेला ग्राउण्ड में रविवार 9वां राष्ट्रीय बौद्ध महासम्मेलन हुआ। सम्मेलन में डॉ. भीमराव यशवंतराव अंबेडकर, डॉ. हरीश रावालिया, सुमन जांजोलो सहित कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय वक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। राष्ट्रीय संयोजक भंते सुमित रतन थेरा ने कहा कि बुंदेलखंड के 15 जिलों के हजारों गांवों में महा सम्मेलन का संदेश पहुचायां है। यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की क्रांति है।

सम्मेलन में 7-8 देशों से बुद्ध भिक्षुओं को आमंत्रित किया गया, साथ ही वरिष्ठ आईएएस, पीसीएस अधिकारी, न्यायाधीश, डॉक्टर, इंजीनियर, नेता, अभिनेता, संन्यासी, व्यापारी और बुद्ध, फुले, साहू व अंबेडकर की विचारधारा में विश्वास रखने वाले व्यक्ति भी शामिल हुए । सुमित रतन ने बताया कि उन्होंने स्वयं 18 जिलों का दौरा किया , कार्यक्रम के लिए कार्यालय स्थापित किए गए हैं, संगठनों की टीमें सक्रिय हुई। और 1 लाख निमंत्रण कार्ड छापे गए , ग्रामीण क्षेत्रों में इस आयोजन को लेकर उत्साह देखा गया। सम्मेलन में फिल्म समीक्षक गिरीश वानखेड़े के साथ भीमराव यशवंतराव अंबेडकर और प्रवीण निखाड़े मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें