Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi News74-Year-Old Found Dead Near Hansari Railway Crossing After Kumbh Snan

हंसारी रेल क्रासिंग पर मिला 74वर्षीय वृद्ध का शव

Jhansi News - हंसारी रेल क्रासिंग पर मिला 74वर्षीय वृद्ध का शवमहाकुंभ स्नान करने के लिए निकला था घर से, ट्रेन से गिरने का संदेहझांसी,संवाददाताघर से कुंभ स्नान के लि

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 23 Feb 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
हंसारी रेल क्रासिंग पर मिला 74वर्षीय वृद्ध का शव

झांसी,संवाददाता घर से कुंभ स्नान के लिए निकले 74वर्षीय का शव हंसारी रेलवे क्रासिंग पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने संदेह जताया कि ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने के कारण वह चलती ट्रेन से गिर गए। इससे उनकी मौत हो गई।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी टपरियन मोहल्ला में रहने वाले 74वर्षीय वृद्ध बान सिंह पुत्र दिलीप अहिरवार मजदूरी करते थे। शनिवार वह महाकुंभ में स्नान करने के लिए घर से स्टेशन चले गए। बान सिंह के बेटे वृंदावन अहिरवार ने बताया रात करीब साढे दस बजे वह काम कर वापस घर लौट रहा था, तभी हंसारी क्रासिंग के पास लोगों की भीड़ देखकर वह रुक गया। लोगों ने बताया कि यात्री चलती ट्रेन से गिर गया, इससे उसकी मौत हो गई, भीड़ के बीच जब उसने पास जाकर देखा तो पिता का शव पड़ा था। इसकी जानकारी उसने परिरजनों को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें