Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi News22 Students from Jhansi Agricultural University Selected in Bihar Public Service Commission

कृषि विश्वविद्यालय के 22 विद्यार्थियों का हुआ बिहार आयोग में चयन

Jhansi News - झांसी,संवाददाताकेन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के 22 विद्यार्थियों का चयन बिहार लोक सेवा आयोग में हो गया है। इस बात पर केकृविवि उत्साहित है। कुलपति ने कृ

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 9 Feb 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
कृषि विश्वविद्यालय के 22 विद्यार्थियों का हुआ बिहार आयोग में चयन

झांसी,संवाददाता केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के 22 विद्यार्थियों का चयन बिहार लोक सेवा आयोग में हो गया है। इस बात पर केकृविवि उत्साहित है। कुलपति ने कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. आरके सिंह एवं कृषि महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को भी बधाई दी। कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग में भारत के विभिन्न संस्थाओं से चयनित 150 अभ्यर्थियों में से कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के 22 अभ्यर्थियों का चयन विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को भारत के अन्य शैक्षणिक संस्थानों से तुलनात्मक उत्कृष्टता दर्शाता है।

कृषि के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कुलपति ने झांसी एवं आसपास के विभिन्न महाविद्यालय एवं स्कूल विद्यार्थियों को 14 से 16 फरवरी के मध्य विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी देखने का भी आ"ान किया। विवि में कृषि महाविद्यालय, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय सहित मात्स्यकी महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

कृषि विश्वविद्यालय किसानों को रोजगार परक बनाने के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देता है। इसमें विश्वविद्यालय के सभी निदेशक, अधिष्ठाता, वैज्ञानिक, शिक्षकों का योगदान है। कुलपति ने बताया कि 5 विद्यार्थियों का उप मंडल कृषि अधिकारी में इनमें केशव राज, दीक्षा रानी, सोनल रानी सिंह, चंदन कुमार, आकर्षा राज का चयन हुआ तथा 17 विद्यार्थियों का प्रखंड कृषि पदाधिकारी में अविनाश कुमार, स्वाति सुमन, स्वेता कुमारी, निहारिका रानी, अंशु प्रिया, अभिषेक कुमार सिंह, पूजा कुमारी, शिवानी गुप्ता, अपार्जिता सुमन, सत्रुधन कुमार, एशवर्या, रोहित कुमार, सोहेल अंसारी, पवन कुमार, विपिन कुमार, मनीष तोमर, लचा चौधरी सफल हुए।

चयनित विद्यार्थियों को कुलपति सहित निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. एसके सिंह, निदेशक शिक्षा डॉ. अनिल कुमार, निदेशक शोध डॉ. एसके चतुर्वेदी, अधिष्ठाता पशु चिकित्सा एवं पशु महाविद्यालय, डॉ. वीपी सिंह, अधिष्ठाता उद्यानिकी एवं वानिकी डॉ. मनीष श्रीवास्तव, अधिष्ठाता मात्स्यकी डॉ. एमजे डोबरियाल, कुलसचिव डॉ. एसएस कुशवाह चयनित विद्यार्थींयों को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें