Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsYouth Seriously Injured in Assault by Four Men in Jafrabad

पुरानी रंजिश में युवक को पीटकर किया घायल

Jaunpur News - जफराबाद के पूर्वी चौराहे पर बुधवार रात को एक युवक, फैजी खान, को चार लोगों ने लाठी डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 13 Feb 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश में युवक को पीटकर किया घायल

जफराबाद। स्थानीय कस्बे के पूर्वी चौराहे पर बुधवार की रात में एक युवक को चार लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। कस्बे के शेखवाड़ा मुहल्ले के निवासी फैजी खान उर्फ कल्लू चौराहे पर खड़ा होकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहा था। अचानक वहां चार की संख्या में युवक पहुंचे। उन लोगों ने पहुंचते ही फैजी पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। हमले में फैजी का सिर फूट गया तथा शरीर में भी काफी चोट आयी। पीड़ित की तहरीर पर कस्बे के सैय्यदहास मुहल्ले के दो ज्ञात तथा दो अज्ञात युवक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मारपीट की घटना पुरानी रंजिश को लेकर हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें