Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsYouth Attacked Over Old Rivalry in Jafrabad Police File Case Against Two

पुरानी रंजिश में युवक को पीटा, वाहन में तोड़ फोड़

Jaunpur News - जफराबाद के हौज गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक इमरान पर हमला किया गया और उसकी गाड़ी को तोड़ दिया गया। इमरान ने पुलिस को तहरीर देकर दो युवकों पर आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 13 Feb 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश में युवक को पीटा, वाहन में तोड़ फोड़

जफराबाद। क्षेत्र के हौज गांव में पुरानी रंजिश के चलते गांव के कुछ युवकों ने मंगलवार की रात में एक युवक तो मारा पीटा तथा उसकी चार पहिया गाड़ी को तोड़ फोड़ किया। पीड़ित की तहरीर मिलने पर पुलिस ने दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। हौज गांव के नटान बस्ती निवासी इमरान पुत्र जोखू ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि हौज शिवाला बस्ती के दो मनबढ़ किस्म के युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते उसे मारा पीटा तथा उसकी गाड़ी के साथ तोड़ फोड़ किया। जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर विक्रम राजभर और बाबी राजभर निवासी हौज शिवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें