Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsWomen Empowerment Competition Held at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

नारा लेखन एवं कविता पाठ की हुई प्रतियोगिता

Jaunpur News - जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में महिला सशक्तिकरण पर नारा लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 26 Feb 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
नारा लेखन एवं कविता पाठ की हुई प्रतियोगिता

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में सोमवार को महिला सशक्तिकरण पर नारा लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत कुलपति प्रो. वंदना सिंह के संरक्षण में विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्षता प्रो. मुरादअली ने की। डॉ. इंद्रेश ने कहा कि महिलाओं को सशक्त होने की आवश्यकता है, तभी राष्ट्र का विकास संभव है। राजेश कुमार ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. समरीन तबस्सुम ने अतिथियों का स्वागत किया। सह संयोजक उद्देश्य सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ. सुशील सिंह, प्रणकूर शुक्ला, सुनील मौर्य, शहाबुद्दीन राईन एवं डॉ.रितु विश्वकर्मा, डॉ. निशा पांडेय, सृष्टि सिंह, यशी सिंह, दीपांजलि, अंकिता मिश्रा, बुशरा जाफरी, श्रुति श्रीवास्तव मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें