Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsWoman Dies in Hit-and-Run Accident in Chanchikala Village

अज्ञात वाहन के धक्के से महिला की मौत

Jaunpur News - कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांचीकला गांव के पास शनिवार की रात अज्ञात वाहन

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 23 Feb 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन के धक्के से महिला की मौत

कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांचीकला गांव के पास शनिवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन लेकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।

थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र के केवाल गांव निवासी 36 वर्षीय धर्मशीला पत्नी देव कुमार अपनी बेटी मीना के साथ शनिवार की देर शाम अपने मायके चांचीकला गांव जा रही थी। इस बीच गांव पहुंचने से पहले ही वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। जिससे धर्मशीला को सिर में गंभीर चोट लग गई। स्थानीय लोगों और पीआरवी पुलिस की मदद से एंबुलेंस की सहायता से गंभीर रूप से घायल महिला को कोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डांक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं वाहन का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस वाहन का पता लगा रही है। मामले में पुलिस की तरफ से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें