Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsWoman Assaulted for Loan Recovery in Kerakat Village

उधार पैसा मांगने गई महिला की दबंगों ने की पिटाई

Jaunpur News - थानागद्दी के एक गांव में महिला को उधारी की रकम वापस मांगने पर दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया। महिला ने एक लाख रुपये उधार दिए थे, जिसमें से 80 हजार रुपये लौटाए गए थे। 20 हजार रुपये मांगने पर राकेश यादव...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 5 March 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
उधार पैसा मांगने गई महिला की दबंगों ने की पिटाई

थानागद्दी। केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में उधार वापस मांगने गई महिला को दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित महिला को उसके बेटे ने अस्पताल में भर्ती कराया। घटना मंगलवार सुबह करीब नौ बजे की बताई जा रही है। थानागद्दी चौकी क्षेत्र के बेहड़ा गांव के मसौदा पुरवा निवासी दुईजा देवी पत्नी प्रदुमन निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने गांव के ही सेवन का पूरा निवासी राकेश यादव को सेकेंड हैंड चार पहिया वाहन खरीदने के लिए एक लाख रुपये उधार दिए थे। दो साल बीत जाने के बावजूद जब वाहन नहीं मिला तो उसने अपना पैसा वापस मांगना शुरू कर दी। आरोप है कि राकेश यादव ने अब तक 80 हजार रुपये लौटाए। शेष 20 हजार रुपये मांगने गईं तो राकेश यादव और उसके बेटे अंकित यादव ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। जिससे वह बेहोश हो गईं। बेटा मौके पर पहुंचा और चारपाई पर लादकर पुलिस चौकी लेकर गया। पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत भेजवाया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस मुकदमा दर्जकर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें