Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsUttar Pradesh Teachers Union Meeting Discusses Salary Issues and Old Pension Cases

अपार आईडी के नाम पर वेतन रोकने को लेकर की गई चर्चा

Jaunpur News - एडी शिक्षा के निर्देश के बावजूद जनवरी माह का नहीं किया गया भुगतान गई। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि 28 मार्च 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर एक अप्रैल 20

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 9 Feb 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
अपार आईडी के नाम पर वेतन रोकने को लेकर की गई चर्चा

जौनपुर, संवाददाता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के नईगंज स्थित आवास पर रविवार को संगठन के पदाधिकारियों की बैठक की गई। इसमें अपार आईडी को लेकर शिक्षकों का वेतन रोके जाने के मामले पर चर्चा की गई। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि 28 मार्च 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त होकर अनवरत रूप से कार्यरत हजारों शिक्षक, कर्मचारियों और अधिकारियों को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने की सूची अपर शिक्षा निदेशक प्रयागराज की ओर से गुरुवार को जारी कर दी गई। लेकिन अभी भी पूरे प्रदेश में कई सौ शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की पत्रावलियां महीनों से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की लापरवाही से अटकी हुई है। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि डीआईओएस इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तीन दिन के अंदर आपत्ति निस्तारित कर अपर शिक्षा निदेशक प्रयागराज भिजवाएं। ताकि उन सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित किया जा सके। अपार आईडी के बहाने जान-बूझकर डीआईओएस कार्यालय की ओर से शिक्षक, कर्मचारियों का वेतन अवरुद्ध किया गया है। प्रांतीय मंत्री कमलनयन ने कहा कि सोमवार को किसी भी तरह सभी शिक्षक, कर्मचारियों को माह जनवरी का वेतन मिल जाना चहिए। जिलाध्यक्ष राज केसर यादव ने कहा कि डीआईओएस कार्यालय लापरवाही और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। बैठक में अनिल कन्नौजिया, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रितेश कुमार, जिला मंत्री रामसूरत वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रसेन, संगठनमंत्री डॉ. नागेंद्र प्रसाद यादव, जिला कार्यकारी के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, इंद्रेश कुमार, ओम प्रकाश, विनय कुमार सरोज आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें