Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsUnity of Hindus and Muslims Celebrated at 27th All India Majlis-e-Aza in Jaunpur

कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े से निकला कदीम जुलूस

Jaunpur News - जौनपुर में रविवार को शिया पंजतनी कमेटी द्वारा 27वां ऑल इण्डिया मजलिसे अजा का आयोजन किया गया। मौलाना सैय्यद अजादार हुसैन ने इमाम हुसैन की कर्बला में दी गई कुर्बानी की अहमियत बताई। इस अवसर पर शहीदों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 24 Feb 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े से निकला कदीम जुलूस

जौनपुर, संवाददाता। जमीने मुबारक कदम रसूल छोटी लाइन इमाम बारगाह भंडारी स्टेशन के समीप रविवार को हिंदू, मुस्लिम एकता के प्रतीक शिया पंजतनी कमेटी के की ओर से 27वां ऑल इण्डिया मजलिसे अजा व जुलूस का आयोजन किया गया। मजलिस में मुजफ्फरनगर से आये मौलाना सैय्यद अजादार हुसैन ने कहा कि इमाम हुसैन अ.स. की कर्बला के मैदान में दी गयी कुर्बानी रहती दुनिया तक न सिर्फ याद की जाती रहेगी बल्कि इंसानियत के लिए दर्स देने का काम करती रहेगी। उन्होंने कहा कि दुनिया में कुर्बानिया तो बहुत दी गयी लेकिन ऐसी कुर्बानी किसी भी धर्म के इतिहास में नहीं मिलती। मौलाना हाफ़िज़ सैय्यद जैगम अल गरवी व मौलाना हाशिर ज़ैदी लखनऊ ने कहा कि कर्बला के मैदान में बुजुर्ग से लेकर जवान और बच्चे तक के साथ इस हद तक बर्बता की गयी कि किसी भी सदी में जब यह दास्तां बयां की जायेगी तो जिस इंसान के सीने में दिल होगा उसकी आंखे जरुर छलक उठेंगी। मौलाना बाक़र मेंहदी अम्बेडकरनगर ने कहा कि इमाम हुसैन अ.स. के चाहने वालों को चाहिए कि उनके संदेश से ऐसी जागरुकता पैदा करें कि इंसान के दिलों की आंखे रोशन हो जाए। मजलिस का आगाज तिलावते कलाम-ए-पाक से मौलाना शेख हसन जाफर ने किया। सोजख्वानी सैय्यद गौहर अली ज़ैदी व हमनवां ने किया। पेशखानी मुंतज़िर जौनपुरी, डॉ. शोहरत, हसन फतेहपुरी, वसी जौनपुरी, आबाद, खुमैनी आफाकी, ज़मीर व मेहंदी जौनपुरी, अब्बास शिराज़ी बनारसी ने अपने कलाम पेश कर कर्बला के शहीदों को नजराने अकीदत पेश किया। अलविदाई मजलिस मौलाना सैय्यद अजादार हुसैन की। मजलिस के बाद शबीहे ताबूत, अलम मुबारक व जुलजनाह निकाला गया। इस मौके पर दिनेश टंडन, सोमेश्वर केसरवानी, सुभाष चौधरी, ज्ञान कुमार, मौलाना मनाज़िर हसनैन, असगर मेहदी, वक़ार हुसैन, रियाज़ मोहसिन, रूमी आब्दी, नेहाल हैदर, एजाज हुसैन, कैफी रिजवी, नियाज़, सैय्यद हसनैन कमर, अजादार हुसैन समीर प्रधान बिस्वा समेत अन्य मौजूद रहे। शाहिद मेहंदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन बेलाल हसनैन व मौलाना शेख हसन जाफर ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें