Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTragic Suicide of 23-Year-Old Woman in BBipur Village Sparks Investigation

जौनपुर से शाम के समाचारों की सूची-

Jaunpur News - जौनपुर सुबह के समाचारों की सूची--रोध निर्वाचन सेकेंड: जिले के जूडो खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण और सिल्वर मेडल 0पिछले दिनों वाराणसी में संपन्न हुई थी जो

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 22 Feb 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
जौनपुर से शाम के समाचारों की सूची-

जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बीबीपुर गांव में अपने मायके में रह रही 23 वर्षीय महिला गुरुवार की रात पंखे में दुपट्टा बांधकर फंदा लगा ली। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। आत्महत्या का कारण पुलिस पता लगाने में जुटी रही। गांव निवासी हमीद की पुत्री आसिया रात आठ बजे घर के एक कमरे में आत्महत्या कर ली। रात में आसिया का भाई घर गया। वह आसिया को खोजने लगा। जिस कमरे में वह रहती थी उस कमरे का दरवाजा भाई खटखटाने लगा। दरवाजा नहीं खुला तो वह रोशनदान से झांक कर देखा। जानकारी मिलने पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंच गए। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि आसिया की शादी दो वर्ष पूर्व मडियाहू के बारी गांव में हुई थी। ससुराल के लोग आसिया को शादी के कुछ महीने बाद ही विदा कर दिये। उसके बाद वे लोग आसिया को ससुराल नही ले जा रहे थे। आसिया के परिजनों ने ससुराल वालों पर विदाई करवाने के लिए मुकदमा भी किए है। माना जा रहा है कि ससुराल वालों की उपेक्षा के चलते असिया काफी परेशान थी। पुलिस हर पहलू पर जांच करने में जुटी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें