Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsPolice Raid in Mahmadpur 20 Bottles of Illegal Liquor Seized One Arrested

20 शीशी अवैध देशी शराब संग एक गिरफ्तार

Jaunpur News - खुटहन में आबकारी और थाना पुलिस ने महमदपुर गांव में एक किराने की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान 20 शीशी अवैध देशी शराब और एक आरोपी सुखलाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 24 Feb 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
20 शीशी अवैध देशी शराब संग एक गिरफ्तार

खुटहन। आबकारी व थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की शाम महमदपुर गांव में संचालित एक किराने की दुकान पर छापेमारी करते हुए 20 शीशी अवैध देशी शराब संग एक ब्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। आबकारी निरीक्षक भीम तिवारी ने बताया कि गांव में अवैध शराब झोले में लेकर बेचे जाने की सूचना महीनों से मिल रही थी। कई बार दबिश दी गई। लेकिन सुराग लगते ही विक्रेता फरार हो जाता था। रविवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर गांव स्थित किराने की दुकान की चारों तरफ से घेराबंदी कर जब भीतर तलाशी ली गई तो दुकान के कोने में बोरी में रखा देशी शराब बरामद हुआ। मौके से विक्रेता सुखलाल निवासी महमदपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें