मुठभेड़ में गोतस्कर को लगी गोली, साथी संग गिरफ्तार
Jaunpur News - जौनपुर के जमदानीपुर-दीदारगंज बॉर्डर पर पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की कार्रवाई में एक तस्कर घायल हुआ, जिसे अस्पताल भेजा गया। मौके से 120 किलो गोवंशीय मांस, एक तमंचा और अन्य सामान...

जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के जमदानीपुर-दीदारगंज बॉर्डर पर बुधवार रात लगभग दस बजे पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के दाहिने पैर में गोली लग गई। जिसे गिरफ्तार कर खेतासराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल भेज दिया। मौके से पुलिस ने कुल 120 किलो गोवंशीय मांस, एक तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है। शाहगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गोकशी धड़ल्ले से होती है। वहीं बड़े पैमाने पर बिक्री शाहगंज समेत आजमगढ़ जनपद में भी होता है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शादाब पुत्र फरहद निवासी ग्राम भरौली थाना शाहगंज के रूप में हुई। पूछताछ में उसने गोतस्करी की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरी तस्कर महिला रुबाना पत्नी नौशाद निवासी जमदानीपुर को भी उसके घर से गिरफ्तार किया। जहां से 50 किलो मांस और अवैध कटान के उपकरण मिले। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई। सीओ ने बताया गोतस्करी के विरुद्ध हमारी यह कार्रवाई क्षेत्र में सख्त संदेश है। अवैध कटान और गोतस्करी में लिप्त अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।